भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने ग्रामीणों की समस्याओं और एस आई आर सीधे फेस-टू-फेस चर्चा, मोहटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली
रिपोर्ट श्याम आर्य
भीमपुर::: भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान ने मंगलवार को भीमपुर विकासखंड के दामजीपुरा मंडल में एक दिवसीय दौरा भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम खैरा, मोहटा, झाकस, डुलारिया, चिल्लोर सहित दर्जनों ग्रामों का दौरा किया तथा ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुनने के साथ ही एसआईआर (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट) पर विस्तृत चर्चा की। ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर विधायक जी ने आम जनता से सीधे फेस-टू-फेस मुलाकात की, जो स्थानीय लोगों के लिए राहत का विषय बना।विधायक श्री चौहान ने ग्रामीणों की परेशानियों जैसे सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं और कृषि संबंधी मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा तथा संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। ग्रामीणों ने विधायक जी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी। खास तौर पर खैरा और मोहटा गांवों में ग्रामीणों ने अपनी समस्या भी बताई ओर चर्चा में जिनमें डुलारिया और चिल्लोर के ग्रामीणों ने सिंचाई और स्कूल सुविधाओं पर जोर दिया।कार्यक्रम के दौरान मोहटा क्षेत्र के सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता आनंद सोनी (डब्बू) एवं उनके साथियों ने एक बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए कांग्रेस पार्टी से औपचारिक इस्तीफा दिया और भैंसदेही विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान जी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। आनंद सोनी ने कहा, “हम भाजपा की रीति-नीति, विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं से गहराई से प्रभावित हुए हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना और किसान सम्मान निधि ने आम जन को सशक्त बनाया है। इसलिए हमने भाजपा का दामन थाम लिया है।”विधायक श्री चौहान ने नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा, “भाजपा परिवार में उनका शामिल होना संगठन के लिए सुखद है। यह स्थानीय स्तर पर हमारी मजबूती बढ़ाएगा तथा भैंसदेही क्षेत्र के विकास को नई गति प्रदान करेगा। हम सभी मिलकर विपक्षी दलों की नकारात्मक राजनीति को नाकाम बनाएंगे।” भाजपा के अन्य नेताओं ने भी इस अवसर पर नए सदस्यों का स्वागत किया तथा आगामी संगठनात्मक गतिविधियों में उनकी सक्रिय भूमिका की अपेक्षा जताई।







